breaking news ख़बर देश बड़ी ख़बरें

आतंकी हमले की साजिश नाकाम, गिरफ्तार हुआ संदिग्ध, अलर्ट जारी

नई दिल्ली : दिल्ली में 26 जनवरी को अक्षरधाम मंदिर पर आतंकी हमले की साजिश सुरक्षा एजेंसियों ने नाकाम कर दी है। सुरक्षा एजेंसियों ने जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के रहने वाले बिलाल अहमद वानी को मथुरा से निजामुद्दीन-भोपाल शताब्दी एक्सप्रेस से गिरफ्तार किया है।

बिलाल की निशानदेही पर सुरक्षा एजेंसियां पूरे दिल्ली सहित जामा मस्जिद में सर्च अभियान चलाकर 2 संदिग्ध आतंकियों की तलाश कर रही हैं। सर्च अभियान में यूपी ए.टी.एस., आई.बी. और स्शपेल सेल की टीमें भाग ले रही हैं। सूत्रों के अनुसार 3 जनवरी को दोनों संदिग्ध आतंकी जामा मस्जिद के जमजम गेस्ट हाऊस और होटल अल राशिद में ठहरे हुए थे। मगर 6 जनवरी को रात 8.30 बजे होटल से फरार हो गए थे। इस घटना से सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ गई है।

सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश
अलर्ट में कहा गया है कि जहां भी छोटे एयर प्लेन उतरते हैं वहां की सुरक्षा को बढ़ाया जाए और यहां सुरक्षा के इंतजाम को पुख्ता किया जाए। साथ ही कहा गया है कि राष्ट्रपति भवन के 300 मीटर के दायरे में किसी भी हवाई आर्टिकल, ड्रोन, माइक्रो या लाइट एयरक्राफ्ट को उड़ाने की इजाजत न दी जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *