झारखंड में 6 अगस्त को भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। राज्य के कुछ स्थानों पर अत्यंत भारी बारिश होने की संभावना जताई गई। बाकी राज्य के हिस्से में अच्छी बारिश होगी। भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र रांची के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में एक डिप डिप्रेशन सिस्टम बन रहा है। इसका असर झारखंड पर दिखेगा। इससे ज्यादा फायदा किसानों को होगा और यह बारिश की कमी को भी पूरा करेगा। मौसम वैज्ञानिक आरएस शर्मा ने बताया कि मानसून सक्रिय है। इसी वजह से छह अगस्त को राज्य के कई स्थानों पर बारिश होने के आसार हैं। 9 अगस्त तक बारिश होगी, लेकिन छह अगस्त काे झारखंड में ज्यादा बारिश होगी।
आज पूरे झारखंड में अच्छी बारिश के आसार
