रांची | शहर में सोमवार को आरपीडीआरपी योजना के तहत कई काम होने से कई क्षेत्रों में घंटों बिजली नहीं रहेगी। सोमवार को 11 केवी कृष्णापुरी फीडर सुबह 11 से 4 बजे तक बंद रहेगा। इससे कृष्णापुरी, द्वारिकापुरी, अयोध्यापुरी व आसपास के क्षेत्रों में पांच घंटे बिजली नहीं रहेगी। 33 केवी एयरपोर्ट फीडर सुबह 11 से दिन के 1 बजे तक बंद रहेगा। इसके अलावा 11 केवी एयरपोर्ट फीडर बंद रहेगा, जससे हिनू, शुक्ला कॉलोनी, किलबर्न कॉलोनी में बिजली नहीं रहेगी। 11 केवी पीएचईडी फीडर से दो घंटे बिजली बाधित रहेगी।
आज कई जगहों में घंटों नहीं रहेगी बिजली
