मनोरंजन

आखिर क्यों राजस्थान के सड़कों पे पापड़ बेचने को मजबूर हुआ ये सुपरस्टार

paapad seller

बॉलीवुड के इस सुपरस्टार की तस्वीर देख कर आप भी जरूर हैरान हुए होंगे। शायद ही आप अनुमान भी लगा पाएं कि ये कौन है. लेकिन दिलचस्प बात यह है कि रितिक रोशन ने यह गजब का लुक धारण किया है अपनी फिल्म सुपर 30 के लिए।

जी हां, रितिक अपनी फिल्म सुपर 30 के लिए एक जबरदस्त लुक धारण किया है, जिसमें वह राजस्थान की सड़कों पर पापड़ का बास्केट लेकर साइकिल पर पापड़ बेचते नजर आ रहे हैं। वाराणसी में हाल ही में रितिक ने अपना शूटिंग शेड्यूल पूरा किया है और अभी फिलहाल वाराणसी से राजस्थान पहुंच गए हैं। राजस्थान के संबल गांव में फिल्म की शूटिंग हो रही है और अभी वहां उनका लंबा शेड्यूल शूट होना बाकी है।

  papad seller

रितिक जब इस लुक में दर्शक के सामने आयेंगे तो जाहिर है दर्शक उन्हें देख कर चौकेंगे ही लेकिन सूत्रों के अनुसार वहां शूटिंग स्पॉट पर अपने प्रिय कलाकार को इस लुक में सड़कों पर देख कर लोगों ने खूब आनंद लिया। बता दें कि रितिक की यह तस्वीर इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही है। रितिक ने अबतक कभी किसी तरह का किरदार नहीं निभाया है। यह पहली बार है जब वह किसी फिल्म में कॉमन मैन बनेंगे और पापड़ भी बेचते नजर आयेंगे।

hritik

दरअसल फिल्म की पूरी कहानी बिहार में कोचिंग क्लास चलाने वाले आनंद कुमार पर आधारित है, जिनकी फिल्म का नाम सुपर 30 है। फिल्म में मृणाल ठाकुर रितिक की पत्नी का किरदार निभा रही हैं और फिल्म का निर्देशन विकास बहल कर रहे हैं। मुमकिन है कि आनंद कुमार की जिंदगी में उन्होंने पापड़ बेचने का भी व्यवसाय भी किया हो। बता दें कि रितिक रोशन की यह फिल्म अगले साल जनवरी में रिलीज हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *