तकनीक

आई ऐसी कार जिसमें न स्टीयरिंग है और न ही व्हील ब्रेक, जानिए इसकी खासियत

general motors first automatic car

नई दिल्ली : अमेरिका की ऑटो मेकर कंपनी जनरल मोटर्स (GM) ने अपने क्रूज आॅटोमैटिक व्हीकल (Cruise AV) का प्रोटोटाइप की झलक पेश की है।

इस कार की खासियत यह है कि इसमें आॅटोनॉमस तकनीक इतनी दमदार है कि इसमें स्टीयरिंग व्हील, गियर शिफ्टर, पेडल्स को मैनुअली कंट्रोलिंग की जरूरत नहीं पड़ेगी।

इसके प्रोडक्शन मॉडल को लेकर कंपनी तैयार है। अब जनरल मोटर्स ने अमेरिका के ट्रांसपॉर्टेशन डिपार्टमेंट से इस वाहन को रोड पर टेस्ट करने के लिए अनुमति मांगी है। जनरल मोटर्स इस क्रूज आॅटोमैटिक व्हीकल को 2019 की शुरुआत में सड़क पर टेस्ट करना शुरू कर सकती है।

Cruise AV में अन्य कारों की तरह स्टीयरिंग व्हील, गियर शिफ्टर या पेडल (ब्रेक, एक्सलरेटर) नहीं दिया गया है, बाकी का लुक अन्य कारों जैसा ही है।

कंपनी की ओर से जो तस्वीरें पेश की गयीं हैं, उसमें सेंट्रल कंसाेल पर बड़ी टचस्क्रीन नजर आ रही है, जो कई बटन्स और रोटेटरी डायल्स से लैस है। डैशबोर्ड ड्यूल टोन का है।

सेंटर कंसोल के टॉप पर एसी वेंट्स हैं। फ्रंट में आर्म रेस्ट और बॉटल होल्डर्स नजर आ रहे हैं। इस आॅटोनॉमस व्हीकल को जीएम क्रूज डिविजन ने तैयार किया है। जनरल मोटर्स ने क्रूज एवी की तस्वीर आॅनलाइन रिलीज की है।

बहरहाल, कंपनी ने इस कार के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है, लेकिन इसके द्वारा जारी की गयी तस्वीर को देख कर लगता है कि कंपनी ने इस बारे में पूरी तैयारी कर ली है। कंपनी के मुताबिक उसकी कोशिश है कि एक ऐसी दुनिया बनाने की है जहां जीरो एमिशन, क्रैश और कंजेशन हो।

यहां यह जानना गौरतलब है कि ड्राइवरलेस गाड़ियां बनाने की दिशा में केवल जनरल मोटर्स ही काम नहीं कर रही, गूगल, टेस्ला और वॉल्वो जैसी कंपनियों ने भी सेल्फ ड्राइविंग तकनीक में कदम बढ़ाये हैं।

हालांकि, अब तक कई आॅटो कंपनियां दुनिया में सेमी-आॅटोनोमस तकनीक पर आधारित गाड़ियां बेच रही हैं, लेकिन पूरी तरह से ड्राइवरलेस ड्राइविंग तकनीक वाली कारों काे सड़क पर आने में अभी समय लगेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *