पटना : दिन पर दिन महिलाओं के खिलाफ अत्याचार के मामले काफी पढ़ते जा रहे हैं। ताजा मामला बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में प्रकाश में आया है जहां एक लड़की के साथ दरिंदो की हैवानियत के बाद उसकी निर्मम हत्या कर झाड़ी मे फेकने के मामले को देख आसपास के लोगों का दिल दहल गया । मृतक लड़की के अस्त व्यस्त कपड़े और बदन पर नाखून के निशान उसके साथ हुई दरिंदगी की कहानी बता रही थी। जिसे देखने के बाद आसपास के लोगों की निगाहें बंद हो गई किस तरह आरोपी ने लड़की के साथ हैवानियत कर उसे रेलवे स्टेशन के समीप झाड़ी मे फेक फरार हो गए थे। मामला पश्चिम चंपारण जिले के बगहा रेलवे स्टेशन के पास का है जहां इस घटना के बाद इलाके में सनसनी का महौल कायम हो गया। फिर मामले की जानकारी नजदीकी पुलिस को दी गई तथा मौके पर पहुंची पुलिस में लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।वही शव की पहचान करने की कोशिश करते हुए मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार दिल दहलाने वाला यह मामला पश्चिम चंपारण के बगहा रेलवे स्टेशन के पास का है जहां आज सुबह जब लोग मॉर्निंग वॉक करने जा रहे थे तभी झाड़ी के पास एक युवती की लाश दिखीं ।लाश देख कर यह अंदाजा लगाया जा रहा था कि कई लोगों ने उसके साथ दरिंदगी की घटना को अंजाम देते हुए उसकी निर्मम हत्या कर दी है।
क्योंकि युवती के कपड़े अस्त व्यस्त तथा उसके जिस्म पर गहरे नाखून के निशान थे। धीरे धीरे यह बात पूरे गांव में फैल गया और सैकड़ों की संख्या में लोग वहां पहुंचे तथा लड़की के साथ हुई दरिंदगी को देख अपनी आंखें शर्म से बंद कर ली। फिर मामले की जानकारी नजदीकी पुलिस को दी गई तथा मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा मामले की जांच पड़ताल करना शुरु कर दिया।
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस के वरीय अधिकारियों ने बताया कि प्रथम दृष्टया से युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया तथा फिर पहचान उजागर होने के डर के दरिंदों ने क उसकी निर्मम हत्या कर दी तथा लाश को झाड़ी में फेक फरार हो गए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर मृतक युवती की पहचान करते हुए आरोपी तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।