मुंबई- भारतीय कप्तान विराट कोहली और उनकी टीम के साथियों को नेट पर गेंदबाजी कर दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर वानखेड़े स्टेडियम में सभी के आकर्षण का केंद्र बने हुए थे।
न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज से पहले भारतीय टीम के अभ्यास सत्र के दौरान मुख्य कोच रवि शास्त्री और गेंदबाजी कोच भरत अरुण की देखरेख में 18 वर्षीय अर्जुन ने गेंदबाजी की। यह अभ्यास सत्र शाम करीब सवा चार बजे शुरू हुआ था। अर्जुन ने पहले बायें हाथ के बल्लेबाज शिखर धवन को गेंदबाजी की और उसके बाद कोहली को। उन्होंने अजिंक्य रहाणे और मध्य क्रम के बल्लेबाज केदार जाधव व अन्य खिलाडिय़ों को भी गेंदबाजी की। वह अरुण के साथ बातचीत करते हुए भी नजर आए।
नेट पर गेंदबाजी करना अर्जुन के लिए कोई नई बात नहीं है। वह ऐतिहासिक लॉर्ड्स के मैदान पर भी इंग्लैंड के खिलाफ आइसीसी विश्व कप फाइनल से पहले भारतीय महिला टीम के लिए भी ऐसा ही कर चुके हैं। एक आमंत्रण टूर्नामेंट के लिए मुंबई की अंडर-19 टीम में शामिल किए गए अर्जुन उभरते हुए बायें हाथ के तेज गेंदबाज हैं।