ख़बर देश बिहार

अररिया के लाल को मिला दिनकर शिखर सम्मान

हिंदी फीचर फिल्म चौहर में अपने दमदार अभिनय से लोगों के दिलों पर राज करने वाले बॉलीवुड अभिनेता एवं
अररिया जिले के गौरव विवेकानंद झा ने दिनकर शिखर सम्मान से सम्मानित हो जिले को गौरवान्वित किया है।
राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर के 109 वें जन्मोत्सव पर दिनकर की जन्मभूमि जिला बेगुसराय में दिनकर फिल्म
सिटी द्वारा बिहार के पांच प्रमुख शख्सियतों को  दिनकर शिखर सम्मान से सम्मानित किया गया जिसमें विवेकानंद
भी थे।समाजसेवा के क्षेत्र में बेगुसराय के मेयर उपेन्द्र प्रसाद सिंहएसाहित्य के क्षेत्र में कवि प्रफुल्ल मिश्राएसिनेमा
के क्षेत्र में विवेकानंद झा एवं विशेष सम्मान के लिए शिक्षक नेता अमरेंद्र कुमार सिंह का नाम सर्वसम्मति से
कमिटी द्वारा तय किया गया था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार के ख्यातिप्राप्त साहित्यकार चांद
मुसाफिर, सूबे के चर्चित रंगकर्मी रंगकर्मी अनिल पतंग, शिक्षाविद् बासुकी नाथ सिंह आदि थे जबकि कार्यक्रम
की अध्यक्षता फिल्म निर्माता दिनकर भारद्वाज एवं संचालन फिल्म अभिनेता अमित कश्यप ने किया। सम्मान से
अभिभूत अभिनेता श्री झा ने इसे अररिया जिले के लोगों के स्नेह एवं उनके उत्साहवर्धन को इस सफलता का श्रय
दिया और कहा की अररिया जिला को फिल्मों के क्षेत्र में देश में अलग पहचान देना उनके जीवन का मुख्य उद्देश्य
है। सम्मान की खबर से अररिया जिलवासियों में खुशी की लहर देखी जा रही है। बधाई देने वालों में युवा
सामाजिक कार्यकर्ता अजय भगत, आशीष आनंद, हैदर यासीन, परवेज आलम, अरशद नूर, सोनू गुप्ता, जकिउर्र
रहमान, मिथिलेश कुमार आदि प्रमुख हैं। बताते चलें की शहर के आश्रम चौक निवासी अभिनेता विवेक ने पिछले
दिनों प्रदर्शित हुई हिंदी फिल्म चौहर से देश में ख्यातिप्राप्त की। उनकी आगामी प्रदर्शन को तैयार हिंदी फिल्म
गुलमोहर है जिसमें वे नायक की भूमिका में हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *