अयोध्या : अयोध्या राम मंदिर परिसर में शुक्रवार को सुरक्षा व्यवस्था से जुड़ा एक मामला सामने आया, जब एक कश्मीरी युवक द्वारा परिसर में नमाज पढ़ने की कोशिश किए जाने की सूचना मिली। सुरक्षा में तैनात कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए युवक को तुरंत रोक लिया और हिरासत में ले लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना के समय मंदिर परिसर में नियमित सुरक्षा व्यवस्था तैनात थी। युवक की गतिविधि पर संदेह होने पर सुरक्षाकर्मियों ने उससे पूछताछ की और उसे संबंधित एजेंसियों के हवाले कर दिया। फिलहाल युवक से पूछताछ जारी है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और मंदिर परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त किया गया है। अधिकारियों ने लोगों से शांति बनाए रखने और किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।


