breaking news दुनिया

अमेरिका सऊदी अरब को बेचेगाअपना सबसे एडवांस हथियार

अमेरिकी सरकार जल्द ही सउदी अरब को अपना एडवांस मिसाइल डिफेंस सिस्टम ‘थाड़’ बेच सकती है। इससे पहले अमेरिका सउदी अरब के पड़ोसी कतर और संयुक्त अरब अमीरात को भी ये टेक्नोलॉजी बेच चुका है। थाड़ को दुनिया के सबसे मॉडर्न और एडवांस मिसाइल डिफेंस सिस्टम के तौर पर भी जाना जाता है। मीलों की दूरी से मिसाइल का पता लगा लेने में सक्षम थाड सबसे एडवांस रडार सिस्टम लगा है। बता दें कि सऊदी अरब ने अमेरिका से 44 थाड लॉन्चर, 360 मिसाइल्स, 16 फायर कंट्रोल स्टेशन और 7 रडार की मांग रखी थी।
अमेरिकी विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने पहचान उजागर नहीं करने की शर्त पर बताया कि सउदी अरब को ये डिफेंस सिस्टम प्रेसिडेंट ट्रम्प के 110 अरब डॉलर के पैकेज के ऐलान के तहत दी जा रही है। इस पैकेज के तहत अमेरिका, सऊदी अरब को डिफेंस टेक्नोलॉजी बेचेगा।  माना जा रहा है कि अमेरिका ने ये कदम गल्फ क्षेत्र में सउदी अरब को मजबूत करने और ईरान जैसी क्षेत्रीय ताकतें से बचाने के लिए उठाया है।
क्या है थाड सिस्टम ?
 थाड मिसाइल जबरदस्त कैपेसिटी वाली होती है। दुश्मन की कोई मिसाइल इसके आस-पास से गुजरती है तो सिस्टम खुद एक्टिव हो जाता है और ये मिसाइल को खत्म कर देता है। इसे आसानी से ले जाया जा सकता है और कहीं भी तैनात किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *