breaking news तकनीक

अमेजन और फ्लिपकार्ट पर रेडमी Y2 और हॉनर 7A की सेल होगी शुरू, ऑफर्स

अगर आप ऑफर्स के साथ फोन खरीदना चाहते हैं तो इन स्मार्टफोन्स पर डालें एक नजर

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर नए स्मार्टफोन्स की सेल शुरू होने वाली है। अमेजन इंडिया पर शाओमी Redmi Y2 की पहली सेल भारत में 12 जून को होगी। वहीं, फ्लिपकार्ट की बात करें तो यहां Honor 7A की सेल 12 जून को होगी। इन स्मार्टफोन्स के साथ कंपनियां कई ऑफर्स भी दे रही हैं। तो चलिए हम आपको इन ऑफर्स समेत फोन की डिटेल्स बता देते हैं।

 

Redmi Y2 (Mi Y2) की कीमत और लॉन्च ऑफर्स:

 

इस फोन को तीन कलर वैरिएंट रोज गोल्ड, शैंपेन गोल्ड और प्लैटीनम सिल्वर में पेश किया गया है। यह अमेजन एक्सल्यूसिव प्रोडक्ट है जिसकी कीमत 9,999 रुपये से शुरू है। इसके 3 जीबी रैम वैरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है। वहीं, 4 जीबी रैम वैरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है। इस फोन के साथ कई ऑफर्स दिए जा रहे हैं। अगर यूजर्स आईसीआईसीआई बैंक के कार्ड से पेमेंट करते हैं तो उन्हें 500 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा। वहीं, एयरटेल ऑफर के तहत 1800 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट समेत 240 जीबी तक डाटा दिया जाएगा।

 

Xiaomi Redmi Y2 के फीचर्स:

 

इस फोन में 5.99 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 720X1440 है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर और 3/4 जीबी रैम से लैस है। इसमें 32 जीबी और 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रॉयड 8.1 ऑरियो पर काम करता है जिसपर MIUI 9.5 की स्कीन दी गई है। फोन को पावर देने के लिए इसमों 3080 एमएएच की बैटरी दी गई है।

 

Honor 7A की कीमत और ऑफर्स:

 

इस फोन की कीमत 8,999 रुपये है। इस फोन को नो कॉस्ट ईएमआई पर खरीदा जा सकता है। अगर यूजर्स एसबीआई कार्ड से पेमेंट करते हैं तो उन्हें 8 महीने तक 1000 रुपये प्रति महीना देना होगा। इस पर उन्हें नो कॉस्ट ईएमआई ऑफर मिलेगा। इसके अलावा फोन पर 2000 रुपये की अतिरिक्त छूट मिलेगी।

 

Honor 7A के फीचर्स:

 

इसमें 5.7 इंच की एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दी गई है। यह स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर पर रन करता है। यह स्मार्टफोन एड्रेनो 505 जीपीयू पर रन करेगा। पावर के लिए 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसके मैमोरी की बात करें तो इसमें 32 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है। कैमरे की बात करें तो इसमें 16 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है इसके अलावा 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *