गांधीनगर, वार्ता: गुजरात में राज्यसभा की तीन सीटों के लिए चुनाव से पहले तेजी से बदल रहे घटनाक्रम में कांग्रेस के दो और विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है जिसके साथ ही पिछले 24 घंटे में राज्य की इस मुख्य विपक्षी पार्टी के कुल पांच विधायक त्यागपत्र दे चुके हैं। उधर इनमें से एक बलवंत सिंह राजपूत ने सत्तारूढ भाजपा के तीसरे उम्मीदवार के तौर पर आज दो अन्य उम्मीदवारों पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह तथा केंद्रीय मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी के साथ राज्यसभा चुनाव के लिए विधिवत नामांकन भी कर दिया। अब इस चुनाव के लिए कांग्रेस के राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल समेत कुल चार उम्मीदवार मैदान में हैं। इससे पहले कल पार्टी के मुख्य सचेतक बलवंतसिंह राजपूत समेत तीन विधायकों ने इस्तीफा दिया था। वासंदा के विधायक शनाभाई चौधरी ने कल देर रात और बालासिनोर के कांग्रेस विधायक मानसिंह चौहाण ने भी आज विधानसभा अध्यक्ष रमनभाई वोरा को अपना त्यागपत्र सौंप दिया। दोनो के भाजपा में शामिल होने की पूरी संभावना है। ज्ञातव्य है कि कल सिद्धपुर के विधायक श्री राजपूत वीरमगाम की महिला विधायक तेजश्रीबेन पटेल और वीजापुर के विधायक प्रहलाद पटेल ने इस्तीफा देकर भाजपा का दामन थाम लिया था। ये सभी 21 जुलाई को पार्टी छोडने वाले कद्दावर नेता शंकरसिंह वाघेला के करीबी बताये जाते हैं। अभी और भी कुछ कांग्रेसी विधायकों के इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल होने की संभावना है। उधर श्री राजपूत की राज्यसभा की उम्मीदवारी को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल को लगातार पांचवी बार जीतने से रोकने के भाजपा के प्रयास के तौर पर देखा जा रहा है। नामांकन पत्र भरने की अंतिम तिथि आज ही है। वोटों की गिनती आठ अगस्त को ही चुनाव के बाद हो जाएगी। राज्य सभा चुनाव निवर्तमान सांसदों श्रीमती ईरानी, श्री अहमद पटेल तथा भाजपा के श्री दिलीप पंडया का कार्यकाल आगामी 18 अगस्त को पूरा होने के कारण हो रहे हैं। कुल 182 सदस्यों वाली विधानसभा में भाजपा के पास एक बागी समेत 122 विधायक हैं, कांग्रेस के 52 (पांच इस्तीफे के बाद श्री वाघेला और उनके विधायक पुत्र तथा कुछ और समर्थकों के साथ), राकांपा के दो और जदयू का एक विधायक है।
अमित शाह ने कांग्रेस के बागी राजपूत के साथ किया नामांकन
