सीतामढ़ी/ संवाददाता।
सफाई के प्रति लोगों में जागरूकता तो आई है लेकिन इसे अभी व्यवहारिक रूप अमल में लाने के लिए लोगों को अभी जागरूकता लाने की जरूरत है। लोग अपने घर की साफ-सफाई के प्रति संवेदनशील हो चुके हैं लेकिन सामूहिक रूप से से मिल कर मोहल्ले एवं आसपास की सफाई के प्रति लोग जागरूक नहीं हो पाए हैं। सप्ताह में दो घंटे सफाई के लिए देने के मामले में भी अभी लोग जागरूक नहीं हुए हैं।
हांलाकि विभिन्न संगठनों की ओर से समय-समय पर सार्वजनिक स्थलों की साफ-सफाई की जाती है। बावजूद अभी भी सड़क पर इधर-उधर कूड़ा फेंक दिया जाता है। गली-मोहल्लों में नगर परिषद की ओर से डस्टबीन लगाया गया था। लेकिन कुछ महीने बाद अधिकांश डस्टबीन टूट गए। हालांकि मोहल्ले के लोगों में इतनी जागरूकता आई है कि अपने घरों से निकाले गए कूड़ा-कचरा एक निर्धारित स्थल पर ही रखते हैं। जहां से नगर परिषद के सफाई कर्मी उठा कर ले जाते हैं।
सफाई के प्रति जागरूक हुए हैं मोहल्लेवासी
जिला मुख्यालय डुमरा नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत कैलाशपुरी मोहल्ले में स्वच्छ मोहल्ला अभियान के बैनर तले बीएसएनएल के टेक्नेशियन गगन प्रसाद 2 अक्टूबर 2014 से मोहल्ले में सफाई अभियान चला रहे हैं। हर सप्ताह मोहल्ले के लोगों के साथ सड़कों एवं उसके आसपास के कूड़ा-कचरा की सफाई करते हैं और लोगों को साफ-सफाई के प्रति जागरूक करते हैं। इससे मोहल्ले के लोगों में जागरूकता आई है। अब लोग अपने घरों को तो साफ-सफाई करते हीं हैं। अपने आसपास एवं मोहल्ले की सड़कों को भी साफ रखते हैं।
नगर पंचायत की ओर लगाए गए डस्टबीन में ही लोग कूड़-कचरा रखते हैं। जहां से सफाईकर्मी उठा ले जाते हैं। गगन प्रसाद कहते हैं कि शुरू में उनके साथ बड़ी संख्या में लोग जुड़े थे लेकिन बाद में धीरे-धीरे लोगों की संख्या कम हो गई। बावजूद वे अपनी टीम के पांच मुख्य सदस्य के साथ सप्ताह में एक दिन युवकों और बच्चों के साथ सफाई करते हैं। उनका मानना है कि सफाई के प्रति हर व्यक्ति को अपना योगदान देना होगा तभी चारों ओर वातावरण स्वच्छ हो पाएगा। उन्होंने कहा कि सफाई के दौरान मोहल्ले के लोगों को कहते हैं कि सभी लोग अपने घर के सामने सड़क को पांच मीटर दांये और पांच मीटर बाएं सफाई करें तो इससे मोहला स्वच्छ रहेगा।
कई संगठन चलाते हैं अभियान
सफाई के प्रति लोगों को जागरूक करने एवं सफाई अभियान कई संगठनों द्वारा चलाया जाता है। एसएसबी, नेहरू युवा केन्द्र, पूर्व सैनिकों का संगठन वेटरेन इंडिया, भारत स्वाभिमान ट्रस्ट,ध्वज-पर्यावरण-दहेज उन्मूलन जन चेतना समिति आदि द्वारा समय-समय पर स्वच्छता अभियान के तहत सफाई अभियान चलाया जाता है। इसमें सबसे अधिक एसएसबी की ओर से ग्रामीण इलाकों में सफाई अभियान चला साफ-सफाई की जाती है। साथ ही लोगों को इसके प्रति जागरूक किया जाता है।
नगर परिषद है गंभीर
सफाई के प्रति नगर परिषद सतत प्रयत्नशील है। नगर परिषद की अध्यक्ष विभा देवी के अनुसार, शहर को स्वच्छ एवं गंदगी मुक्त रखने के लिए नगर परिषद गंभीर है। मुख्य सड़कों एवं गली-मोहल्लों की प्रतिदिन सफाईकर्मियों द्वारा सफाई की जाती है। जगह-जगह जमा कूड़ा को हर दिन उठा कर एक जगह पर डंप किया जाता है। कुछ दिन पहले रीगा रोड एवं गोशाला रोड में गंदगी एवं कूड़ा कचरा के ढेर को बृहत पैमाने पर सफाई की गई थी। इसके लिए नप की ओर से जगह-जगह डस्टबीन लगाए गए थे। आवश्यकतानुसार और जगह डस्टबीन लगाए जाएंगे। सभी वार्ड पार्षदों को कहा गया है कि अपने-अपने वार्ड में अपनी निगरानी में सफाई कराएं। कूड़ा-कचरा को उठा कर शहर से दूर डंप करने के लिए टीपर और ट्रैक्टर उपलब्ध है।