पटना। मोबाइल आज हर आदमी की जरूरत बन चुकी है। ऐसे में मोबाइल यूजर्स की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है। इसके मद्देनजर सरकार ने यह फैसला किया है कि 10 अंकों के मोबाइल नंबर में तीन और अंकों का विस्तार किया जायेगा। लेकिन यह बदलाव सिर्फ एम2एम सिम के लिए किया जायेगा। इस बदलाव से सामान्य मोबाइल यूजर्स पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।
एक जुलाई से एम2एम सिम का नंबर 13 अंक का हो जायेगा। इस तारीख के बाद से जो भी नंबर जारी होंगे, वह 13 अंक का होगा। इस संबंध में केंद्रीय संचार मंत्रालय ने एक पत्र जारी कर सभी राज्यों को निर्देश दिया है। बीएसएनएल के एक पत्र के अनुसार, पिछले दिनों दिल्ली में हुई बैठक में एम2एम मोबाइल नंबर 13 अंकों का करने का निर्णय किया गया है। वहीं, 10 अंकों के मोबाइल नंबर को 13 अंकों में बदलने के लिए एक अक्तूबर 2018 से लेकर 31 दिसंबर, 2018 तक की समय सीमा तय की गई है।
एम2एम सिम और सामान्य सिम में फर्क
एम 2 एम सिम मोबाइल उपकरणों में उपयोग किए जाने वाले नियमित सिम कार्ड से भिन्न होता है। ये विशेष सिम हैं जो अधिकतर आईओटी या कनेक्टेड डिवाइस में उपयोग किया जाता है जो दो या अधिक उपकरणों के बीच संचार की सुविधा देता है। एम 2 एम सिम मोबाइल उपकरणों के लिए आदर्श नहीं माना जाता है, क्योंकि वे केवल डेटा संचार की अनुमति देते हैं। उस विशेष प्रयोजन के लिए बनाई गई विशेष डाटा के साथ विभिन्न ऑपरेटरों द्वारा प्रदान किए जाते हैं। M2M कम्यूनिकेशन का इस्तेमाल आमतौर पर वेयरहाउस मैनेजमेंट, रोबोटिक्स, ट्रैफिक कंट्रोल, लॉजिस्टिक्स सर्विसेज, सप्लाई मैनेजमेंट, रीमोट कंट्रोल आदि में किया जाता है। इसके अलावा इंटरनेट के क्षेत्र में भी इसकी महत्वपूर्ण भूमिका होती है। वहीं सामान्य सिम को लोग मोबाइल में उपयोग करते हैं।
इस वजह से किया जा रहा है 13 अंकों का मोबाइल नंबर
मोबाइल यूजर्स की संख्या में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी के कारण 10 अंकों की श्रृंखला में नये नंबर जारी करने की गुंजाइश नहीं बची है। जिस तरीके से मोबाइल ग्राहक बढ़ रहे हैं, वैसे में 10 अंकों से अधिक अंकों की सीरीज शुरू किये जाने का फैसला किया गया है।
सिस्टम अपडेट करने की कवायद शुरू
एम2एम मोबाइल नंबर की 13 अंकों की नयी सीरीज के मद्देनजर देश की सभी सेवा प्रदाता कंपनियों को सिस्टम अपडेट करने को कहा गया है। इस संबंध में सभी सर्कल की दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनियों को आदेश जारी कर दिया गया है।
कैसे बढ़ाया जाएगा नंबर अभी इसकी कोई जानकारी नहीं
10 डिजिट वाले मोबाइल नंबर को 13 डिजिट में तब्दील करने की क्या प्रक्रिया होगी यह अभी साफ नहीं है। यदि पुराने 10 डिजिट वाले मोबाइल नंबर के आगे कंट्री कोड +91 जोड़ दिया जाएगा तो भी यह 12 डिजिट का ही हो पाएगा। ऐसे में नया 1 अंक क्या अतिरिक्त होगा या तीनों अंक पूरी तरह अलग होंगे यह अभी क्लीयर नहीं है।