हिरण घटना शिकार के बाद से सलमान खान को अपनी किसी भी विदेशी यात्रा के लिए कोर्ट से इजाजत लेनी पड़ती थी. लेकिन अब खबर है कि सलमान को अपनी विदेश यात्रा के लिए किसी भी तरह की अनुमति लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी|
अदालत ने सलमान द्वारा इस संबंध में किया गया अनुरोध स्वीकार कर लिया है. साथ अदालत ने हिरण के शिकार के घटना में खान को पांच साल की सजा के खिलाफ भी अपील सुन रही है. अभिनेता के वकील हस्तीमल सारस्वत ने कहा हमने विदेश यात्रा पर जाने पर हर बार अदालत से अनुमति लेने से खान को स्थाई छूट की मांग के लिए आवेदन दिया था. अदालत ने अनुरोध स्वीकार कर लिया है लेकिन सलमान खान को इस तरह की किसी भी यात्रा से पहले अदालत को यात्रा के बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध करानी होगी. बता दें कि सलमान की फिल्म भारत की शूटिंग विदेश में ही हो रही है.
हाल ही में माल्टा का शेड्यू ल उन्होंने पूरा किया है और अब वह आबू धाबी जाने वाले हैं, जहां वह अगला शेड्यूल पूरा करके लौटेंगे और फिर वह दबंग 3 की तैयारी में जुट जायेंगे. साथ ही सलमान खान बिग बॉस 12 की शूटिंग भी लगातार कर रहे हैं. शो की शुरुआत जल्द ही होने वाली है. शो की लांचिंग के दौरान सलमान ने बताया है कि दबंग 3 की शूटिंग जल्द ही शुरू हो जाएगी, इस फिल्म का निर्देशन जहां प्रभुदेवा कर रहे हैं, वहीं भारत की शूटिंग अली अब्बास जफर कर रहे हैं.
जोधपुर ग्रामीण जिला एवं सत्र न्यायालय ने सलमान खान की उस अर्जी को पिछले दिनों खारिज कर दिया था , जिसमें उन्होंने विदेश जाने की स्थायी अनुमति मांगी थी।अदालत ने स्पष्ट रूप से कहा कि उन्हें हर बार विदेश जाने से पहले अदालत से परमिशन लेनी ही होगी। कांकाणी हिरण शिकार मामले में बहस के दौरान सलमान के वकीलों ने अर्ज़ी दी थी। दरअसल सलमान खान को अली अब्बास ज़फर की फिल्म भारत की शूटिंग के लिए कई बार विदेश जाना है। सलमान की तरफ से इस अर्ज़ी में स्थाई रूप से विदेश जाने की अनुमति देने को कहा गया था। जज चन्द्रप्रकाश सोनगरा ने कहा था कि अभी तक सलमान खान को हिरण शिकार मामले में बरी नहीं किया गया है,इस कारण उन्हे विदेश जाने की स्थायी अनुमति नहीं दी जा सकती है । उन्हें हर बार परमिशन लेनी होगी।