कारोबार देश

अब जीएसटी समझाने में मदद करेगा, एयरटेल जीएसटी एडवांटेज

नई दिल्ली। अगर आप अभी तक जीएसटी के बारे कुछ नही समझ आपये हो तो इसके लिए अब आपको परेशान होने की जरूरत नही है, क्योंकि अब आपकी इसको समझाने में मदद करने के लिए एयरटेल ने एक एप जारी किया है, जो आपको जीएसटी समझाने में मदद करेगा, साथ ही आप इसकी साहयता से जीएसटी रिटर्न आसानी से और सही तरीके से बिना किस झंझट के फाइल कर सकें।

भारत सरकार मार्च 2019 तक सभी ग्राम पंचायतों में देगी वाईफाई सुविधा

एयरटेल जीएसटी एडवांटेज एप की मदद से अब छोटे उद्यमों व स्टार्टअप को जीएसटी को समझने में मदद के लिए एयरटेल जीएसटी एडवांटेज लाया गया है, बताया गया है की कंपनी ने इसके लिए ‘क्लीयरटैक्स ‘ के साथ गठजोड़ किया है. साथ ही कम्पनी ने कहा है कि एयरटेल बिजनेस के सभी मौजूदा ग्राहकों के लिए जीएसटी एडवांटेज को नि:शुल्क जिया जाएगा।

शानदार 24 एमपी सेल्फी कैमरे वाले वीवो वी7प्लस ने बाजार में दी दस्तक
अब सभी ग्राहकों और व्यापारीयों को जीएसटी समझने में मदद मिलेगी बताया जा रहा है की जीएसटी सॉफ्टवेयर एयरटेल के ग्राहकों के लिए 31 मार्च, 2018 तक मुफ्त में उपलब्ध है, इससे सभी को बहुत मदद की उम्मीद बताई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *