नई दिल्ली: वह दिन अब दूर नहीं जब देश की सभी रेलगाड़ियों के हरेक डिब्बे में आपको सीसीटीवी कैमरे लगे हुए मिलेंगे। इसके अलावा सीसीटीवी स्टेशनों पर भी दिखेंगे। सरकार की योजना है कि टीटीई और रेलवे पुलिस फोर्स को ड्यूटी के वक्त प्रॉपर यूनिफॉर्म में रहना होगा। रेल मंत्री ने आज यह बातें कहीं। पीयूष गोयल का कहना है कि आरपीएफ और टीटीई को ड्यूटी के दौरान यूनिफॉर्म में रहना होगा ताकि पारदर्शिता बनी रहे। रेलवे मिनिस्टर ने कहा कि उनकी प्राथमिकता सूची में यात्रियों की सुरक्षा सबसे पहले है। इसी के तहत रेल के कोचों में और रेलवे स्टेशनों पर सीसीटीवी इंस्टॉल किए जाएंगे। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने हाल ही में अधिकारियों से कहा है कि ट्रेनों में परोसे जाने वाले खाने के पैकेटों पर मात्रा और इसे आपूर्ति करने वाले ठेकेदार के बारे में विवरण दिया जाए। रेलवे ने खान-पान सेवा को सुधारने की लगातार कोशिशों के तहत यह कदम उठाया है।
Breaking News
- December 29, 2023 नीतीश कुमार दोबारा जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष, ललन सिंह ने पेश किया इस्तीफा !
- December 29, 2023 हेमंत सोरेन की सरकार ने आदिवासी दलितों को दी नव वर्ष की सौगात, 50 साल में ही मिलेगा पेंशन का लाभ।
- December 29, 2023 बोध गया में दलाई लामा का तीन दिवसीय विशेष शैक्षणिक सत्र।
- December 28, 2023 रामोत्सव 2024: अयोध्या में लग्जरी टेंट सिटी का आयोजन।
- December 28, 2023 हेमंत सरकार ने अपने चार वर्षों के कार्यकाल को पूरा किया: मुख्यमंत्री ने उपलब्धियों की सूची बताई है।