मनोरंजन

अब खान नहीं वरुण धवन हैं भरोसेमंद स्टार !

वरुण धवन की फिल्म जुड़वा-2 ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचा रही । रिलीज के चार दिन के अंदर ही इसने 77 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। पिछले कुछ महीनों में वीकेंड में कम समय में इतनी कमाई करने वाली ये पहली हिंदी फिल्म है। माना जा रहा है कि ये पहले हफ्ते में ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी। हाल में यह ट्रेंड देखने को मिला कि शाहरुख, सलमान जैसे कई स्टार्स की बड़ी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर लागत वसूल करने में कामयाब नहीं हुई। जबकि वरुण की फिल्में बढ़िया कमाई कर रही हैं। बॉक्स ऑफिस के लिए वो भरोसेमंद चेहरा साबित हो रहे हैं। जुड़वा 2 समेत उनकी आठ फिल्मों की कमाई रिकॉर्डतोड़ है। कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस पर वो तीनों खान के बराबर नजर आ रहे हैं।

वरुण ने साल 2012 में स्टूडेंट ऑफ द ईयर से अपने करियर की शुरुआत की थी। ये फिल्म भी दशहरे के ही मौके पर रिलीज हुई थी। इसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी।
इसके बाद साल 2014 में आईं उनकी तीन फिल्में- मैं तेरा हीरो, हम्प्टी शर्मा की दुल्हनियां और बदलापुर। बदलापुर ने वर्ल्डवाइड 77 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इसमें वरुण बिलकुल बदले हुए इंटेंस रोल में नजर आए थे। उनके रोल की तो तारीफ हुई ही, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छी कमाई की। इसी साल आई उनकी ‘मैं तेरा हीरो’ ने भी रिलीज के पहले ही सप्ताह में भारतीय बाजार में 38 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर ली थी। इसके बाद साल 2015 में आईं उनकी दो फिल्में एबीसीडी-2 और दिलवाले। उनकी फिल्म एबीसीडी-2 ने भी रिलीज के सिर्फ आठ दिनों में 75.74 करोड़ की कमाई कर ली थी। दिलवाले ने भी तीन दिन में 65 करोड़ रुपये कमाए थे। साल 2016 में आईं ढिशूम और बद्रीनाथ की दुल्हनियां। ढिशूम ने जहां पहले दिन ही 11 करोड़ रुपये कमा लिए थे, वहीं बद्रीनाथ की दुल्हनियां रिलीज के दो हफ्ते में ही सौ करोड़ क्लब में शामिल हो गई थी। और इस साल जुड़वां-2 भी जल्द ही 100 करोड़ क्लब में शामिल हो सकती है। अगले साल वरुण दो और फिल्मों सुई धागा और अक्तूबर के साथ धमाका करने को तैयार हैं।

वहीं इस साल आई दो बड़ी फिल्मों में शामिल थी सलमान और शाहरुख की फिल्में, जिनका बॉक्स ऑफिस रिजल्ट काफी निराशाजनक रहा। जहां किंग खान की जब हैरी मेट सेजल कुल 61 करोड़ कमा सकी, वहीं सौ करोड़ के भारी भरकम बजट में बनीं सलमान खान की ट्यूबलाइट तीन दिन में सिर्फ 65 करोड़ ही कमा सकी थी। इस पूरे एनालिसिस और आंकड़ों को देखकर तो यही लगता है कि अब खान नहीं, वरुण धवन बॉक्स ऑफिस हिट की गारंटी बन गए हैं।

वैसे भी बॉलीवुड में हिट फिल्म देने वालों को सिरआंखों पर बिठाने की पुरानी परंपरा रही है। अब तक ये खिताब खान तिकड़ी के पास है, मगर अब उनकी इस साख पर खतरा नजर आ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *