पटना : गुरु शिष्य के रिश्ते को शर्मसार करने वाला एक मामला बिहार के नालंदा जिले में प्रकाश में आया है जहां कोचिंग में पढ़ने वाली छात्रा के साथ शिक्षक ने धोखे से एक सेल्फी ले ली और उसी सेल्फी के सहारे उसके जिस्म तक पहुंचने की कोशिश में लग गया। पहले तो उसने छात्रा को अपने प्यार के जाल में फंसाना शुरू किया ।लेकिन जब छात्रा उसके प्यार के जाल में नहीं फंसी तो सेल्फी को दिखाते हुए उस पर आपत्तिजनक कॉमेंट करने शुरू कर दिए। शिक्षक की करतूत से परेशान छात्रा उसकी कोचिंग संस्थान छोड़ दिया और दूसरी कोचिंग में पढ़ने लगी। इस दौरान शिक्षक ने छात्रा को कई बार फोन कर ब्लैकमेल करने की कोशिश की पर छात्रा ने अपना मोबाइल बंद कर दिया। फिर एक दिन छात्रा जब Facebook देख रही थी तभी कई ग्रुप में वायरल हो रहे उस की आपत्तिजनक तस्वीर देखने को मिली जिसे देख कर चौंक गई और मामले की जानकारी घर वाले को दिया जिसके बाद सभी थाने पहुंचे तथा शिक्षक पर मामला दर्ज करवाया। जहां पुलिस ने शिक्षक को फोटो के साथ छेड़छाड़ करने तथा आपत्तिजनक कॉमेंट करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार मामला बिहार के नालंदा जिले का है जहां बिहारशरीफ के एक कोचिंग संस्थान में पढ़ने वाली रश्मि (काल्पनिक नाम) पर कोचिंग के शिक्षक विकेश कि गलत नजर पड़ गई। जिसके बाद उसने छात्रा से नजदीकी बढाने की कोशिश की । कई बार उसने छात्रा को घर छोड़ देने तथा नाश्ता कराने की लालच देते हुए अपने साथ ले गया ।छात्रा शिक्षक के इस हरकत को गुरु शिष्य के पवित्र रिश्ता मान रही थी तो शिक्षक भीतर ही भीतर उसके जिस्म का प्यासा का बना हुआ था। जब शिक्षक की हरकत कुछ ज्यादा बढ़ गई तो छात्रा ने कोचिंग जाना छोड़ दिया और दूसरे कोचिंग में नामांकन करा कर पढ़ाई शुरु कर दी। जिसके बाद कई बार उसने फोन पर धमकी देते हुए अश्लील तस्वीर वायरल करने की बात कही और एक दिन जब रश्मि Facebook देख रही थी तो उस पर अपनी आपत्तिजनक तस्वीर तथा गलत कॉमेंट को देख चौंक गई तथा नजदीकी थाने में मामला दर्ज करवाया।
मामले की जानकारी देते हुए महिला थाना अध्यक्ष ने बताया कि कोचिंग संस्थान में पढ़ने वाली छात्रा ने शिक्षक के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि जनवरी महीने में हमने विकेश के कोचिंग संस्थान में नामांकन कराया था। इसी दौरान शिक्षक हमारे साथ एक सेल्फी ले लिया और इस तस्वीर के जरिए हमें ब्लैकमेल करना शुरु कर दिया । उसकी बात नहीं मानने पर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। फिलहाल शिक्षक को छात्रा के द्वारा दी गई लिखित शिकायत के आधार पर गिरफ्तार कर लिया गया है तथा पूछताछ की जा रही है ।