ख़बर बिहार राज्य की खबरें

अपनी शादी को लेकर यह क्या कह गए तेज प्रताप यादव

पटना : बिहार की राजनीति में इन दिनों ट्विटर का काफी बोलबाला है। सभी राजनेता ट्विटर के जरिये एक दुसरे पर निशाना साधने में लगे हुए हैं। कभी लालू यादव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला करते हैं तो कभी नीतीश कुमार इशारों-इशारों में ही लालू यादव पर तंज कसते हुए नजर आते हैं। इन दोनों के अलवा अब लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप और बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के बीच भी ट्विटर पर सवाल-जबाब का दौर शुरू हो गया है।

सुशील मोदी और राजद परिवार के बीच की तल्खी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर भी दिख रही हैं। पहले तो राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे ने सुशील मोदी के बेटे के विवाह समारोह के दौरान घर में घुस कर मारने की धमकी दी। उसके बाद सुशील मोदी ने विवाह समारोह का स्थान बदल दिया। मामला ठंडा पड़ते ही तेज प्रताप यादव ने सुशील मोदी को ‘अंकल’ करार देते हुए अपने विवाह की जिम्मेदारी भी उन्हें सौंप दी। जिम्मेदारी सौंपे जाने पर अभिभावक के तौर पर सुशील मोदी ने तेज प्रताप के विवाह के लिए लड़की ढूंढ़ने को भी तैयार हो गये। उन्होंने ‘तीन शर्त’ भी तेज प्रताप यादव के समक्ष रखीं।

अब तेज प्रताप यादव ने ट्वीट कर सुशील मोदी ‘अंकल’ की सभी शर्त पर रजामंदी दे दी है। हालांकि, उन्होंने रजामंदी के साथ अपनी भी ‘शर्त’ रखते हुए उप मुख्यमंत्री पर कटाक्ष किया है। उन्होंने लिखा है कि  ‘सुशील अंकल के सभी शर्तें मंजूर, पर मेरी एक ही शर्त! अपने लिए जिस तरह से ‘नीतीश चाचा’ को ‘दूल्हा’ माना है, उसी तरह की धोखा देनेवाली ‘दुल्हन’ मुझे मंजूर नहीं..’।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *