मुंबई : पिछले काफी समय से खबरें आ रही हैं कि परिणीति चोपड़ा डायरेक्टर मनीष शर्मा को डेट कर रही हैं। हालांकि उन्होंने हमेशा खुद को सिंगल बताया है।
एक हालिया इंटरव्यू में जब परी ने उनके रिलेशनशिप स्टेटस के बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा, ‘मैं फिलहाल सिंगल हूं। मेरा मिंगल होने का कोई इरादा नहीं है। मैं अपनी लाइफ को खूब एंजॉय कर रही हूं। किसी तरह की कोई रोक-टोक नहीं है। मेरे मन में जो आता है, मैं वो करती हूं। खुद ड्राइव करती हूं। अपने सारे बिल खुद ही भरती हूं।
परी ने आगे कहा, मैं अपनी किसी भी चीज के लिए दूसरों के भरोसे नहीं रहती। रही बात बॉलीवुड एक्टर को डेट या शादी करने की तो ऐसा कभी नहीं होगा। इंडस्ट्री में किसी से दोस्ती निभाए रखना ही एक बहुत बड़ी बात है। ऐसे में रोमांस तो दूर की बात है।
उन्होंने कहा कि, बॉलीवुड के किसी शख्स से शादी करना किसी चुनौती से कम नहीं है। मैं तो यही दुआ करूंगी कि मेरा हमसफर फिल्मी दुनिया से जुड़ा न हो। उम्मीद है मेरी ये दुआ कूबूल भी होगी।’
आपको बता दें कि, परिणीति जल्द ही अर्जुन कपूर के साथ फिल्म ‘संदीप और पिंकी फरार’ में नजर आएंगी।