बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा रानी मुखर्जी जल्द ही बड़े पर्दे पर धमाल मचाने आ रही हैं। बता दें, साल 2014 में आई फिल्म ‘मर्दानी’ में रानी मुखर्जी को आखिरी बार देखा गया था और करीब 3 सालो बाद वे एक बार फिर अपनी आने वाली फिल्म हिचकी में नजर आने वाली हैं। अब उनकी आने वाली फिल्म ‘हिचकी’ का ट्रेलर लॉन्च होने जा रहा है।साथ ही वे सोशल मीडिया पर भी पहली बार नजर आने वाली हैं। बता दें रानी मुखर्जी का अब तक सोशल मीडिया पर अकांउट नहीं हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रानी मुखर्जी सोशल मीडिया पर नहीं आना चाहती थीं लेकिन उनकी आने वाली फिल्म ‘हिचकी’ को लेकर उन्हें काफी कंवेंस किया गया, जिसके बाद वे सोशल मीडिया पर आने के लिए तैयार हो गईं। बता दें रानी सोशल मीडिया पर आने के बाद वे अब अपने फैंस से सीधे रूबरू हो पाएंगी।
रानी मुखर्जी ने सोशल मीडिया पर आने को लेकर कहा कि मैं सोशल मीडिया पर आने को तैयार तो हो पाई लेकिन अभी मुझे काफी सीखना है। मैं अपने फैंस से मिलने के लिए काफी एक्साइटेड हूं। मैं उनसे बात करता चाहती हूं। आज जब दुनिया डिजिटल मीडियम की है ऐसे में यह बहुत जरूरी है।
बता दें, फिल्म ‘राजा की आएगी बारात’ से रानी मुखर्जी ने अपने फिल्मी करियर शुरुआत की थी। इस फिल्म में रानी ने एक बलात्कार पीड़िता का किरदार निभाया था। फिल्म के एक सीन में रानी ने न्यूड सीन दिया था। जिसको लेकर उन दिनो चारो तरफ सनसनी मच गई थी।
रानी की फिल्म ‘हिचकी’ को सिद्धार्थ पी.मल्होत्रा ने डायरेक्ट किया है। फिल्म के प्रोड्यूसर मनीष शर्मा हैं। रानी तीन साल बाद फिर से अपने चाहने वालों का दिल धड़काने आ रही हैं। बता दें कि अक्टूबर में रानी के पिता का देहांत हो गया था। जिसके चलते फिल्म की शूटिंग को रोक दिया गया था। फिल्म हर वर्ग के लोगों के लिए है।