महाराष्ट्र के एक नाई ने भारतीय जवानों को सम्मान देने की एक अनोखी पहल की शुरुआत की है जिसमें उसने चांदी के उस्तरे से जवानों की मुफ्त में शेविंग करने का फैसला किया है।
महाराष्ट्र के बुल्ढाना जिले के केलवाद गांव के रहने वाले उद्धव गाडेकर पेशे से नाई हैं। उन्होंने जवानों को सम्मान देने के उद्देश्य से सैनिकों की फ्री में शेविंग करने की अच्छी पहल शुरू की है। वह अक्सर छुट्टियों में घर लौटने पर अपने गांव के सैनिकों की फ्री में शेविंग करते हैं और खास काम के लिए ही उन्होंने चांदी का उस्तरा रखा हुआ है।
उद्धव बताते हैं, ‘सीमा पर तैनात सैनिकों की वजह से ही हम सुरक्षित और शांतिपूर्वक माहौल में रहते हैं। मैंने जवानों को सम्मान देने के लिए यह अनोखी शुरुआत की, जिससे देश की सेवा करने वाले सैनिकों की सेवा कर सकूं।
उस्तरे में चांदी का उस्तरा लगाकर शेविंग करने से सैनिकों को अच्छा लगता है और एक नाई इससे बेहतर तरीके से सैनिकों का सम्मान नहीं कर सकता है।’ उद्धव गाडेकर इससे पहले भी ‘बेटी बचाओ’ अभियान में सहयोग करते हुए सिर्फ एक बच्ची के पैरंट्स को फ्री में शेविंग की सुविधा देते थे।