पटना : हेड मास्टर के द्वारा अटेंडेंस नहीं बनाने और नौकरी से निकालने की धमकी देते हुए स्कूल में काम कर रही एक महिला के साथ अश्लील हरकत और जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने का डिमांड किया जा रहा था। हेड मास्टर की करतूत से महिला इतना परेशान हो गई थी कि उसे ना तो घर में चैन मिलता था ना ही स्कूल में। घर पहुंचने के बाद हेड मास्टर मोबाइल पर फोन करते हुए अश्लील बातें करता था तो स्कूल जाने के बाद अटेंडेंस बनाने के लिए उसे अपने कार्यालय में बुलाकर छेड़छाड़ करता था ।वही महिला के द्वारा जब इस बात का विरोध किया जाता तो वह उसे नौकरी से निकाले तथा उसके पति को लापता करने की धमकी देता था । तो दूसरी तरफ उसका वैवाहिक जीवन खतरे में आ गया था उसके पति बार-बार हेड मास्टर को लेकर शक करते थे और रोजाना मारपीट होती थी ।जिससे परेशान होकर महिला नजदीकी थाने पहुंची और आरोपी हेड मास्टर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की बात बता रही है।
मिली जानकारी के अनुसार मामला बिहार के पूर्णिया जिले के संझेली पंचायत के एक प्राइमरी स्कूल का है। जहां स्कूल में काम कर रही एक शिक्षा स्वयंसेवक महिला के साथ स्कूल के प्रधानाध्यापक राजेश कुमार के द्वारा जबरदस्ती फिजिकल रिलेशन बनाने की बात की जा रही थी और विरोध करने पर रोजाना छेड़खानी और अश्लील बातें किया जाता था। जिसको लेकर महिला ने नजदीकी थाने में मामला दर्ज करवाते हुए आरोप लगाया कि पिछले 3 महीने से वह हमारे पीछे पड़ा हुआ है और नौकरी से निकाल देने की धमकी तथा अटेंडेंस नहीं बनाते हुए हमारे साथ छेड़छाड़ करता है तथा अमर्यादित शब्दों का प्रयोग करता है। जब हम स्कूल में अटेंडेंस रजिस्टर मे हस्ताक्षर करवाने के लिए उसके पास पहुंचते हैं तो वह जबरदस्ती करने लगता है तथा हस्ताक्षर करने से मना करते हुऐ फिजिकल रिलेशन बनाने की बात करता है। वहीं ऐसा नहीं करने पर हमारे पति को गायब करने तथा हमें बर्बाद करने की धमकी देता है। उसकी इस हरकत से हमारा वैवाहिक जीवन खराब हो गया है हमारे पति अब हमारे ऊपर शक करने लगे हैं क्योंकि देर रात मोबाइल पर फोन कर वह अश्लील बातें और अश्लील वीडियो भी भेजता है।
मामले की जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि महिला के आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है और आरोपी राजेश कुमार के द्वारा फोन किए गए रिकॉर्ड भी पिड़िता के द्वारा दिया गया है। फिलहाल जांच चल रही है और जांच में दोषी पाए जाने पर हेड मास्टर के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।