भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी अब हमारे बीच नहीं रहे, लेकिन ‘अटल’ व्यक्तित्व वाले वाजपेयी हमेशा देशवासियों की यादों में अमर रहेंगे। लंबे वक्त से मौत से जंग लड़ रहे वाजपेयी का गुरुवार शाम 5.05 बजे दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया। उनकी मौत की खबर से न सिर्फ हिंदुस्तान बल्कि पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में शोक की लहर है। अटल को अंतिम विदाई देने के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा है, हर कोई इस महान आत्मा के अंतिम दर्शन करना चाहता है। भाजपा मुख्यालय में अटल जी के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए रखा गया। थोड़ी देर में स्मृति भवन के लिए उनके पार्थिव शरीर को लेकर जाया जाएगा।
भाजपा मुख्यालय में अंतिम दर्शन के लिए रखे गए पार्थिव शरीर के दर्शन के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंचे। नेताओं से लेकर समर्थक व उनके प्रशंसक अंतिम दर्शन के लिए भाजपा मुख्यालय के बाहर इकट्ठा हुए। हालांकि दोपहर एक बजे अटल जी के पार्थिव शरीर को अंतिम यात्रा के लिए निकाला जाना था, लेकिन लोगों की भीड़ और अटल जी के प्रति लोगों के प्यार व स्नेह के कारण निर्धारित समय पर अंतिम यात्रा नहीं निकाली जा सकी। इस बीच प्रधानमंत्री मोदी स्मृति स्थल के लिए निकल चुके हैं। जहां शाम करीब 4 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
इस दुख की घड़ी में भारत के साथ मॉरीशस खड़ा हुआ है। अटल जी के निधन के शोक से मॉरीशस भी आहत है। उसने भी भारत के साथ अटल जी के सम्मान में अपने राष्ट्रीय ध्वज को आधा झुकाया है। मॉरीशस सरकार ने निर्णय लिया है कि पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी के निधन के चलते सरकारी भवनों पर लहराता भारत और मॉरीशस का राष्ट्रीय ध्वज पर आधा झुका रहेगा।
श्रीलंका के कार्यवाहक विदेश मंत्री लक्ष्मण किरीला दिल्ली पहुंचे। वह पूर्व पीएम अटल बिहारी के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे।
बांग्लादेश के विदेश मंत्री अबुल हसन महमूद अली दिल्ली पहुंचे। पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के अंतिम संस्कार में होंगे शामिल।
नेपाल के विदेश मंत्री प्रदीप कुमार ग्यावाली दिल्ली पहुंचे। पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के अंतिम संस्कार में होंगे शामिल।
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, डिप्टी सीएम सीएम मनीष सिसोदिया और आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भाजपा मुख्यालय पहुंचकर पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
भाजपा दफ्तर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अटल जी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
भाजपा मुख्यालय पहुंचा अटल जी का पार्थिव शरीर। भाजपा दफ्तर में मौजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत भाजपा के तामम नेता।