नई दिल्ली : सोमवार को सोनिया गांधी के आधिकारिक आवास दिल्ली के 10 जनपथ पर बुलाई गई कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में नए कांग्रेस अध्यक्ष के चयन की प्रक्रिया शुरू करने का निर्णय ले लिया गया है। कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार चुनाव की अधिसूचना 1 दिसंबर को जारी होगी और नामांकन पत्र भरने की अंतिम तारीख 4 दिसंबर है। नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 11 दिसंबर है। मतदान 16 दिसंबर को होगा जबकि मतगणना 19 दिसंबर को होगी।
आपको बता दें कि इससे पहले, प्रदेश कमिटियां राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव पास कर चुकी हैं। नए अध्यक्ष के चुने जाने के बाद अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के अधिवेशन में इस पर मुहर लगेगी और नई कांग्रेस वर्किंग कमिटी चुनी जाएगी। कांग्रेस वर्किंग कमिटी पार्टी में फैसले लेने वाली सर्वोच्च इकाई है। समिति में यह भी फैसला किया गया है कि यदि राहुल गांधी के सामने कोई उम्मीदवार खड़ा नहींं होता है तो उनको अध्यक्ष बनाने की घोषणा कर दी जाएगी। हालांकि, ऐसा माना जा रहा है कि 47 वर्षीय राहुल गांधी का निर्विवाद अध्यक्ष पद के लिए चुना जाना तय है।
सूत्र बताते हैं कि पार्टी के नए, पुराने सभी नेता एक सुर से राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाना चाहते हैं। ऐसे में राहुल गांधी के विरुद्ध किसी कांग्रेस सदस्य के खड़े होने के बिल्कुल भी आसार नहीं हैं। हालांकि राहुल गांधी चाहते हैं कि बाकायदा चुनाव हो, यदि कोई साथी चुनाव लड़ने का इच्छुक हो तो वह नामांकन करे और निष्पक्ष तरीके से इसकी प्रक्रिया के बाद अध्यक्ष चुना जाए।
आपको बता दें कि पार्टी अध्यक्ष चुनाव में ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी की प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य वोट करते हैं, लेकिन इस बार माना जा रहा है कि कांग्रेस में नए अध्यक्ष का जो चुनाव होने जा रहा है वो महज औपचारिकता है क्योंकि राहुल गांधी के सामने किसी अन्य उम्मीदवार के खड़े होने की संभावना नहीं है।