नई दिल्ली : 500 रुपया का नया नोट जब से आया है, तब से किसी ना किसी कारण से लोगों के बीच चर्चा में बना रहा है। कभी अपने आकर और रंग को लेकर तो कभी किसी अन्य कारणों से। अब नया मामला इस नोट के साथ ऐसा जुड़ा है जिसे जानकर आप हैरान रह जायेंगे।
ग्वालियर के एक शख्स के साथ जो हुआ उसे जानकर आप हैरान हो जायेंगे। प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले मुकेश सक्सैना को एटीएम से ऐसे नोट मिले कि बैंक ने भी उसे बदलने से इंकार कर दिया। मुकेश ने पंजाब नेशनल बैंक के एटीम से 2000 रूपए निकाले थे। मुकेश को 500 के चार नोट मिले जिसमें तीन नोट तो सही थे लेकिन एक नोट से महात्मा गांधी की तस्वीर ही गायब थी और नोट मिस प्रिंट भी था। मुकेश फौरन नोट लेकर बैंक पहुंचे, लेकिन मदद करने के बजाए बैंक ने अपना हाथ खींच लिया। बैंक ने उस नोट की वैल्यू जीरो बता दी और उसे बदलने से भी इंकार कर दिया। इस बात की शिकायत जब मुकेश ने मैनेजर से की तो उसने कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस मामले में पीएनबी के मैनेजर मनीष चौधरी का कहना है कि इस नोट को बदलवाया जाएगा और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया इसे बदलेगा।
बता दें कि नोट जुड़े इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं।