online shoping

अगर आप भी हैं ऑनलाइन शॉपिंग के शौकीन, तो पढ़ लीजिये यह खबर, उड़ जायेंगे होश 

कारोबार ख़बर

मुंबई : सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने ऑनलाइन विक्रेता कंपनी फ्लिपकार्ट पर आई-फोन की जगह डिटर्जेंट बार देने का आरोप लगाया है। यह घटना मुबंई के बायकुला पुलिस स्टेशन की है।

26 साल के साफ्टवेयर इंजीनियर ने ऑनलाइन ऑर्डर वाला डिलीवरी पैक खोला, डिलीवरी पैक में आईफोन की जगह डिटर्जेंट बार पाकर उसके होश उड़ गए।  मुबंई के तबरेज महबूब  के लिए यह बहुत हैरान कर दने वाला था।

दरअसल, साफ्टवेयर इंजीनियर ने बताया कि उसने आईफोन के लिए ऑनलाइन ऑर्डर किया और उसी समय ही पूरी पेमेंट 55,000 रुपये की थी और जब  22 जनवरी को फ्लिपकार्ट से डिलीवर होकर उसके घर आया तो उसमें से डिटर्जेंट बार निकला।

शख्स ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज करा दी है और फ्लिपकार्ट के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। तबरेज महबूब ने अपनी शिकायत में कहा है कि उसने आईफोन का ऑर्डर दिया था और 55,000 की पूरी पेमेंट कर दी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *