कारोबार ख़बर दुनिया बड़ी ख़बरें

अगर आप भी बिटकॉइन में निवेश किये होते तो आज बन जाते करोड़पति

नई दिल्ली : एक ऐसी वर्चुअल करेंसी जो पूरी दुनिया में धमाल मचाए हुए है। इसकी कीमत आज 10 हजार डॉलर के पार चली गई है। अगर रुपये में बात करें तो 1 बिटकॉइन का दाम 65000 रुपये तक पहुंच गया है। पिछले 1 साल में इसमें करीब 900 फीसदी का उछाल देखने को मिला है। भारत में वैसे बिटकॉइन को मान्यता नहीं है। लेकिन चर्चा सरेआम है।

वर्चुअल करेंसी बिटकॉइन की कीमत बुधवार को 10,000 डॉलर को पार कर गई है। लगातार तेजी की वजह से हाल के हफ्तों में देश के लीडिंग बिटकॉइन एक्सचेंजों पर रजिस्ट्रेशन दोगुना हो गया है, जिससे ट्रेडिंग वॉल्यूम में बढ़ोतरी हुई है। इसी साल अगस्त से अभी तक यानी केवल 3 महीने में इसकी कीमत में 140 फीसदी का उछाल देखा गया है। अगस्त में बिटकॉइन की 1 यूनिट की कीमत 3,16,200 रुपए थी जो अब 7,51,500 के उपर जा पहुंची है। जबकि सालाना आधार पर देखें तो इस करेंसी ने एक साल में 9 गुना से ज्यादा का रिटर्न दिया है।

1 लाख ऐसे बना 651 करोड़

बिटकॉइन में निवेश से रिटर्न का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अगर 7 साल पहले आपने ने बिटकाइन में 1 लाख रुपए रुपए का निवेश किया होता तो उसे करीब 10,101 बिटकॉइन मिलते और आज इनकी कीमत 651 करोड़ रुपए से अधिक होती। दरअसल नवंबर 2010 में डॉलर का भाव करीब 45 रुपए के करीब था और उस समय एक बिटकॉइन की कीमत 22 सेंट यानि करीब 9.90 रुपए थी। अब बिटकॉइन की कीमत 10,000 डॉलर हो गई है और डॉलर का भाव 64.50 रुपए के करीब है, यानि भारतीय करेंसी में इस समय बिटकॉइन की कीमत 6.45 लाख रुपए है। आपको बता दें कि भारत सरकार और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने भारत में इसकी मान्यता नहीं दी है। लेकिन इसके बावजूद इसका कारोबार भारत में भी काफी फल-फूल रहा है। ऐसे में अगर कोई इसमें अपना पैसा लगाता है तो उस पैसे का रिस्क उसको खुद उठाना पड़ेगा, सरकार ओर रिजर्व बैंक इसके लिए जवाबदेह नहीं होगा।

ऐसे होती है खरीद-बिक्री
बिटकॉइन एक वर्चुअल करेंसी है। इसका कोई दस्तावेज नहीं होता है, किसी भी वर्चुअल करेंसी को खरीदने के लिए उससे संबधित एप को डाउनलोड करना होता है। एप के जरिए आप इसका भुगतान करके इसे खरीद सकते हैं। दुनियाभर में इस समय सिर्फ 1.70 करोड़ बिटकाइन है और इनकी मांग लगातार बढ़ती जा रही है जिससे इसकी कीमतों में बढ़ोतरी हुई है।

बता दें कि बिटकॉइन यूनिकॉर्न और कॉइनबेस से ऑनलाइन खरीदे जा सकते हैं। इसमें केवाईसी के लिए पता और पैन कार्ड की जरूरत होती है। लेकिन बिटकॉइन से सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि ये एक अन-रेगुलेटेड करेंसी है। इसमें अकाउंट हैक होने का भी खतरा है। वहीं इसमें पासवर्ड भूलने पर दोबारा नहीं मिलता ये भी ध्यान रखने की जरूरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *