मुंबई। अक्षय कुमार अब सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय (MORTH) के सड़क सुरक्षा अभियान से जुड़ गये हैं। इस अभियान के लिए अक्षय ट्रैफिक पुलिस की वर्दी पहनकर सुरक्षा का संदेश देते दिखेंगे।
इस अभियान से जुड़ने की सूचना अक्षय ने ट्विटर के माध्यम से साझा की है। अक्षय ने एक फोटो पोस्ट की है, जिसमें वो ट्रैफ़िक पुलिस की वर्दी पहने हुए अन्य पुलिस कर्मियों के साथ दिख रहे हैं। इस फोटो के साथ अक्षय ने लिखा है- मंत्रालय के रोड सेफ्टी अभियान से जुड़कर ख़ुश हूं और रोड सेफ्टी आंदोलन को आगे ले जाने की उम्मीद कर रहा हूं। मुझे आशा है कि ये अभियान ट्रैफिक और रोड सेफ्टी के प्रति लोगों के व्यवहार में बदलाव लाएगा और कीमती जानों को बचाने में सहायक होगा।
बता दें कि सड़क परिवहन मंत्रालय ने रोड सेफ्टी अभियान शुरू किया है, जिसके तहत मीम और एनीमेटिड वीडियो बनाकर लोगों को सड़क सुरक्षा का संदेश दिया जा रहा है और उन्हें सुरक्षित सड़क पार करने, हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
बताते चलें कि अक्षय इससे पहले स्वच्छ भारत अभियान से भी जुड़े रहे हैं और इसी क्रम में उन्होंने टॉयलेट एक प्रेम कथा का निर्माण किया, जो घरों में शौचालयों के निर्माण के प्रति जागरूक करने वाली फ़िल्म है। इसी साल आयी पैडमैन के ज़रिए अक्षय कुमार ने महिलाओं के मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता का मुद्दा उठाया। अगर फ़िल्मों की बात करें तो अक्षय की गोल्ड, 2.0 और केसरी रिलीज़ होंगी। केसरी बैटल ऑफ़ सारागढ़ी पर आधारित पीरियड फ़िल्म है तो गोल्ड हॉकी में भारत की पहली ओलंपिक गोल्ड मैडल जीत की कहानी है। वहीं, 2.0 साइंटिक फिक्शन फ़िल्म है, जिसमें अक्षय रजनीकांत के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करने वाले हैं।