अंश और अशिका की सकुशल बरामद कर लाया गया, सभी को धन्यवाद कहां


झारखंड पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस मुख्यालय, झारखंड, रांची के अनुसार महानिदेशक-सह-पुलिस महानिरीक्षक के निर्देशन में जगरनाथपुर मौसीबाड़ी से अपहृत दो मासूम बच्चों—अंश कुमार (उम्र 5 वर्ष) और अंशिका कुमारी (उम्र 4 वर्ष)—को सकुशल बरामद कर लिया गया है। दोनों बच्चे पूरी तरह स्वस्थ हैं और उनकी पहचान माता-पिता द्वारा कर ली गई है।
इस मामले में रांची पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अंतर्राज्यीय गिरोह से जुड़े दो लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस द्वारा इस कांड में सभी संभावित पहलुओं पर गहन अनुसंधान किया गया। जांच के दौरान 500 से अधिक सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण और 5,000 से अधिक वाहनों का सत्यापन किया गया।
बच्चों की बरामदगी के लिए झारखंड के विभिन्न जिलों सहित उड़ीसा, पश्चिम बंगाल, बिहार, छत्तीसगढ़, राजस्थान, दिल्ली, महाराष्ट्र समेत कुल 12 राज्यों में पुलिस टीमों को भेजा गया था। साथ ही पूरे देश में ह्यू एंड क्राई नोटिस जारी किया गया और सोशल मीडिया, प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया। सूचना देने के लिए प्रति बालक 2 लाख रुपये, कुल 4 लाख रुपये के इनाम की घोषणा भी की गई थी।
पुलिस ने ड्रोन कैमरे, डॉग स्क्वॉयड और बाल संगठनों की सहायता से संदिग्ध इलाकों में सघन तलाशी अभियान चलाया। रोजाना 1,000 से अधिक कॉल प्राप्त कर सूचनाओं का सत्यापन किया गया।
आज 14 जनवरी 2026 की सुबह रांची पुलिस ने रामगढ़ (चितरपुर) क्षेत्र में छापेमारी कर दोनों बच्चों को सकुशल बरामद किया। फिलहाल अंतर्राज्यीय गिरोह के अन्य सदस्यों और ठिकानों की पहचान कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
झारखंड पुलिस ने स्पष्ट किया है कि वह जनता की सुरक्षा और सेवा के लिए पूरी संवेदनशीलता के साथ प्रतिबद्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *