अंश–अंशिका की सकुशल वापसी पर संघर्ष समिति ने प्रशासन और मुख्यमंत्री को दी बधाई

अंश–अंशिका की सकुशल वापसी पर संघर्ष समिति ने प्रशासन और मुख्यमंत्री को दी बधाई

अंश–अंशिका की सकुशल वापसी पर अंश–अंशिका बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक सह राजद नेता कैलाश यादव ने गहरी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए पूरे प्रशासनिक तंत्र, राज्य सरकार और सहयोग करने वाले सभी लोगों के प्रति आभार जताया है।
दिनांक 14 जनवरी 2026 को जारी बयान में कैलाश यादव ने कहा कि मकर संक्रांति के पावन अवसर पर अंश–अंशिका की सुरक्षित वापसी ईश्वर की कृपा और प्रशासन की सतर्कता का परिणाम है। उन्होंने इसे शासन–प्रशासन की साख, विश्वसनीयता और पुलिस के इकबाल की जीत बताया।
कैलाश यादव ने अंश–अंशिका की सुरक्षित वापसी के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, राज्य के डीजीपी तदाशा मिश्रा, रांची के सीनियर एसपी राकेश रंजन, सिटी एसपी पारस राणा, ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर, ट्रैफिक एसपी राकेश कुमार, हटिया डीएसपी प्रमोद कुमार मिश्रा, सभी डीएसपी, इंस्पेक्टर, तकनीकी सेल के सदस्य, धुर्वा थाना प्रभारी विमल किंडो एवं जगन्नाथपुर थाना प्रभारी दिग्विजय सिंह सहित पूरी पुलिस टीम को साधुवाद दिया।
उन्होंने कहा कि अंश–अंशिका की वापसी प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती थी। राजनीतिक दबाव और आलोचनाओं के बावजूद पुलिस प्रशासन ने दिन–रात मेहनत कर सफलता हासिल की और बच्चों को सकुशल वापस लाने में कामयाबी पाई।
संघर्ष समिति की ओर से इस मुहिम में सहयोग देने वाले सभी समाजसेवियों, संगठनों और आम नागरिकों को भी बधाई एवं धन्यवाद दिया गया।
कैलाश यादव ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को विशेष रूप से बधाई देते हुए कहा कि बच्चों और उनके परिजनों को संबल देने एवं आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए रांची उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री को निर्देश देना सच्ची मानवता का परिचायक है।
साथ ही उन्होंने प्रशासन से मांग की कि अपहरणकर्ता गिरोह का जल्द से जल्द खुलासा कर कठोर कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *